राजापुर: शिवरामपुर के बगलई में सीढ़ी चढ़ते समय छत से गिरकर व्यक्ति घायल, भांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर
शिवरामपुर के बगलई गांव में बीते सोमवार की रात्रि 11 बजे छत से गिरकर व्यक्ति शुभकिशुन घायल हो गया।परिजनों ने बताया कि शिवकिशुन शीढ़ी से चढ़कर घर की छत में जा रहा था, तभी अचानक पैर फिसलने से शिवकिशुन छत से नीचे गिर गया। जिसको शिवरामपुर के भांगा CHC से रेफर किए जाने पर परिजनों ने आज मंगलवार की सुबह 9 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।