भदोही: दुर्गागंज पुलिस ने शराब चोरी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, बड़ी सफलता
थाना दुर्गागंज पुलिस ने सदलूबीर बाजार स्थित शराब की दुकान में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 45 पाउच देशी शराब ब्लू लाईम (200ML), 860 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का नुकीला रॉड बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों में हरिकरनपुर निवासी अमृतलाल गौतम व जियालाल गौतम तथा गंगारामपुर निवासी सुबाब बिन्द शामिल हैं।