गौरिहार: नवरात्रि के पहले दिन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने माँ जालपा, भद्रकाली और धंधागिरी माता के दर्शन किए
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन, सोमवार को राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने चंदला विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन किए। शाम करीब 6 बजे उन्होंने गौरिहार में माँ जालपा मैया, बदौराकलां में माँ भद्रकाली माता और बारीगढ़ में धंधागिरी माता के मंदिरों में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।