मुहम्मदाबाद: ABVP गाज़ीपुर ने वीरांगना संदेश यात्रा निकाली, रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर छात्राओं ने दिखाई वीरता और नारी शक्ति
गाज़ीपुर नगर ने बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई की 197वीं जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गाज़ीपुर नगर इकाई ने वीरांगना संदेश यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। शोभायात्रा का शुभारंभ का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबंद से हुआ, जो राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, कोतवाली, मिश्राबाजार मार्ग से होते हुए निकला।