सीकर, जिले के खाटूश्यामजी स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम मंदिर में नववर्ष पर गुरुवार को दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने खाटूश्यामजी पहुंचकर नव वर्ष पर बाबा श्याम का दीदार किया। खाटूश्यामजी पहुंचने वाले सभी मार्गों पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वहीं खाटू नगरी दिनभर बाबा श्याम के जयकारों से गुंजती रही।