व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर (VFJ) (AVNL का हिस्सा) ने अपनी ओवरहोल क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए, T-72 टैंक का पायलेट ओवरहाल (pilot overhaul) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह कदम भारतीय सेना की बख्तरबंद शक्ति को मजबूत करने और स्थानीय स्तर पर आधुनिकीकरण के लिए उठाया गया है।