बहेरिया थाना क्षेत्र के सागर–दमोह मार्ग पर शुक्रवार-शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रात करीब 12 बजे सागर से दमोह की ओर जा रहा तेज रफ्तार 22 चक्का कंटेनर कैप्सूल अनियंत्रित होकर विनायक ढाबे में जा घुसा। कंटेनर ने ढाबे के सामने के हिस्से को क्षतिग्रस्त करते हुए वहां खड़े एक अन्य ट्रक को टक्कर मारी और इसके बाद पास में खड़ी एक SUV गाड़ी पर पलट गया।