झारडा: भंडारी परिवार ने विमल नाथ स्वामी मंदिर के शिखर पर नवीन ध्वजा चढ़ाई, परमात्मा के जयकारों से गूंजा मंदिर
Jharda, Ujjain | Nov 9, 2025 सूर्य के स्वर्णिम उदय के साथ ही सुबह से ही गांव का माहौल धर्ममय बना हुआ था। हर कोई प्रभु भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा था स्वर्णिम एवं मंगलमय अवसर था रविवार अगहन वदी पंचमी को श्री विमल नाथ स्वामी भगवान के शिखर पर नवीन ध्वजा आरोहित करने का, इस स्वर्णिम मंगलकारी अवसर पर सुबह मंदिर में नवकार महामंत्र के संगीतमय उद्घोष के साथ परमात्मा की स्नात्र पूजा की गई