मितौली: मैगलगंज कस्बे में लगा भीषण जाम, पुलिस जाम में फंसे राहगीरों से आपस में बात करती दिखाई दी
आज मंगलवार दिनांक 16 सितंबर 2025 को 4:00 बजे मैगलगंज कस्बे में लगा भीषण जाम, जाम में फंसे राहगीर वहीं ट्रैफिक व्यवस्था की बात करें तो आपस में बात करती दिखाई दी पुलिस दोनों तरफ से गाड़ियों का लगा भीषण जाम, वहीं राहगीरों की माने तो यह स्थिति रोजमर्रा की हो गई है ।इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था का कोई समाधान करना चाहिए । आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है।