तारापुर: मोहनगंज दुर्गा मंदिर में बांग्ला रीति से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, बदुआ नदी से कलश भराई
Tarapur, Munger | Sep 15, 2025 तारापुर के मोहनगंज स्थित पौराणिक दुर्गा स्थान में शरदिय नवरात्र की शुरुआत बांग्ला रीति से बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ की गई. सोमवार की दोपहर 1:00 मातृ नवमी के अवसर पर मंदिर के पुरोहित जयकांत आचार्य और व्यवस्थापक रितेश घोष के साथ दर्जनों ग्रामीण ने बदुआ नदी से जल भरकर दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना की.