तोपचांची: डोमनपुर के पास भीषण सड़क हादसे में महुबनी गांव के एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
राजगंज डोमनपुर के पास भीषण सड़क हादसा, महोबनी गांव के एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर राजगंज (धनबाद)। गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत महोबनी गांव के दो युवक रविवार दोपहर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा राजगंज के डोमनपुर के समीप दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ। दोनों युवक होंडा शाइन बाइक से कहीं जा रहे थे।