मुरादाबाद: अंडा गोदाम पर खाद्य विभाग की छापेमारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा, कई लाख के कैमिकल से देशी अंडे बनाने का गोदाम पकड़ा गया
सफ़ेद अंडो पर आर्टिफिशियल रंग लगाकर देशी अंडो बनाने का काम क्या जा रहा था छापेमारी के दौरान की कार्यवाही मे खाद्य विभाग की टीम ने 3,89,772 रुपए के रंग लगे अंडे सीज किए है 45,360 रंग किए गए एवं 35,640 सफ़ेद अंडे जो की रंग करने कों रखे थे सीज किए गए ,पूरी रात चली कार्यवाही के बाद सुबह होते ही खाद्य विभाग की टीम कटघर में अल्लाह खा के नाम मुकदमा दर्ज कराया है।