तामिया: झिगंरीया वॉटरफॉल में पैर फिसलने से डूबे युवक का सुराग नहीं, एसडीआरएफ तलाश जारी
तामिया की पुलिस चौकी देलाखारी झिगंरिया वॉटरफॉल में युवक मुकुंद शर्मा लगभग 33 साल घूमने गए थे तभी अचानक पैर स्लिप होने के कारण वाटरफॉल में गिर गए इसके बाद चौकी प्रभारी मयंक उईके थाना प्रभारी आशीष जैतवार और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची लगातार सर्चिंग के बाद भी सुराग नहीं लग पाया है बताया जा रहा है कि आज सोमवार सुबह से सर्चिंग की जा रही हैं।