जांजगीर चांपा के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव में विराजित भगवान श्याम कार्तिक की मूर्ति को विधि विधान से पूजा-अर्चना, डांस कर करते हुए गांव का भ्रमण कराकर बंधवा तालाब में विसर्जन किया गया है. इस आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है। आपको बता दे कि श्री श्याम कार्तिक सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्याम कार्तिक की मूर्ति स्थापित की गई।