नरकटियागंज में एक मंडप, अनेक धर्म और एक संदेश, कर्पूरी जयंती पर 19 जोड़ों का सामूहिक विवाह। जब समाज में बंटवारे की रेखाएँ गहरी हो रही हों, ऐसे समय में नरकटियागंज नगर के गोपाला ब्रह्म स्थान परिसर से एक ऐसा संदेश उठा, जिसने इंसानियत को सबसे ऊपर रख दिया।