बड़ा मलेहरा: बड़ामलहरा: टीआई श्रद्धा शुक्ला ने बेसहारा महिलाओं को दी पूजन सामग्री, भावुक माहौल में मनाई दीपावली
बड़ामलहरा में टीआई श्रद्धा शुक्ला ने बेसहारा महिलाओं को दी पूजन सामग्री, भावुक माहौल में मनाई मानवीय दीपावली बड़ामलहरा में टीआई श्रद्धा शुक्ला ने एसपी अगम जैन के निर्देशन और एसडीओपी रोहित आलावा के मार्गदर्शन में नगर में रह रहीं बेसहारा व असहाय महिलाओं के घर-घर जाकर दीपावली पूजन सामग्री वितरित की और उन्हें हर्षोल्लास से त्यौहार मनाने की शुभकामनाएं दीं। टीआई