गोपालगंज: थावे मंदिर से आभूषण चोरी मामले में फरार शरीफ साईं के घर से 11 करोड़ की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, मां व पत्नी गिरफ्तार
थावे मंदिर से आभूषण की चोरी करने के मामले में फरार चल रहे शरीफ साईं के घर पुलिस ने छापेमारी कर अष्टधातु की 11 करोड रुपए के दो मूर्तियों को बरामद कर लिया। इसके साथी पुलिस ने चोरी के कई अन्य सामान को भी बरामद किया गया है। इसकी जानकारी नगर थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने दी।