कुचामन सिटी: डीडवाना रोड स्थित एक निजी कोचिंग के खिलाफ विद्यार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस थाने में दी लिखित शिकायत
डीडवाना रोड स्थित निजी कोचिंग के खिलाफ विद्यार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर एवं घटना की जानकारी ली। इस मौके पर छात्रों ने कहा कि जब हमने संस्थान में प्रवेश लिया तब कक्षाएं नियमित चल रही थी लेकिन अब संस्था प्रधान सही ढंग से कक्षाएं नही संचालित कर रहा। मामले को लेकर कुचामन पुलिस थाने में शिकायत दी है।