बस्ती: बनकटी ब्लॉक परिसर स्थित बाल विकास परियोजना के गोदाम से चोरों ने कई गत्ते रिफाइन तेल व 3 बोरी चना दाल उठाई
Basti, Basti | Sep 19, 2025 बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बनकटी ब्लॉक परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना के गोदाम से दर्जनों गत्ता रिफाइन तेल व 3 बोरी चना दाल चोरी कर उठा ले गए। सुबह चाय की दुकान वाले की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल की गई। जनपद में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।