जांच में पाया गया कि उपभोक्ताओं द्वारा मीटर को बाइपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। कार्तिक भगत, उम्र लगभग 25 वर्ष, पिता-राजेन्द्र भगत, गांव जमीरा निवासी रज्जाक अंसारी, उम्र लगभग 56 वर्ष, पिता-स्व0 साहेब मियां अंसारी, गांव पारही खास, अर्जुन उरांव, उम्र लगभग 41 वर्ष, पिता-भिखु उरांव, पता-पारही (जिरहा टोली) और अनिमा कुजूर, उम्र लगभग 28 वर्ष,