भैंसदेही: बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर झल्लार के पास कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मारी, युवक घायल, सड़क की हालत खराब
बैतूल से परतवाड़ा को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-43) अब सड़क नहीं, बल्कि मौत का मैदान बन चुका है। इस मार्ग की जर्जर हालत ने एक बार फिर सरकार और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही को उजागर कर दिया है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढों और दो-दो फीट नीचे धँसी पट्टियों ने वाहन चालकों के लिए सफर को जानलेवा बना दिया है। बड़े वाहन गड्ढों से बचने के लिए साइड ले लेते है