कामडारा: कामडारा थाना के नए थाना प्रभारी पुअनि मुकेश कुमार सुमन ने संभाला पदभार, जवानों से की परिचय प्राप्ति
Kamdara, Gumla | Nov 13, 2025 कामडारा थाना मे आज गुरुवार को नये थाना प्रभारी के रुप मे पुअनि मुकेश कुमार सुमन ने अपना पदभार संभाला।जबकि निवर्तमान थाना प्रभारी शशि प्रकाश का तबादला डुमरी थाना प्रभारी के रुप कर दी गई है।वहीं पदभार संभालते ही नये थाना प्रभारी ने कहा क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना व शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।