पचोर: कार्तिक पूर्णिमा पर पचोर में नेवज नदी की आरती कर चुनरी अर्पित की गई, सांसद व जिलाध्यक्ष हुए शामिल
पचोर के जीवनदायिनी नेवज नदी की कार्तिक पूर्णिमा पर महाआरती कर चुनरी अर्पित की और दीपदान किया बुधवार को रात 8:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, विकास करोड़िया ने महा आरती कर चुनरी अर्पित की लोगों ने दीपदान किया और जमकर आतिशबाजी की गई।