थानाक्षेत्र के गौरा बाजार पर संचालित अवैध क्लीनिक के फ्रीज में पुलिस ने अंग्रेजी शराब बरामद किया है जबकि मौके से संचालक तारकेश्वर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार की रात्री दस बजे गौरा थानाध्यक्ष सिमरन कुमार ने जानकारी दियाकि गुप्त सुचना पर उक्त अवैध क्लिनिक से शराब की भरी बोतलें व फ्रुटी का टेट्रा पैक जब्त किया गया है।