भोकई ग्राम में मंगलवार को ट्रेक्टर से कुचलकर अधेड की मौत हो गई। घटना सुबह दस बजे की है। ट्रेक्टर के साथ टैंकर था। मृतक निर्भय राकेसिया किसी काम से घर से निकलकर जा रहा था। इसी दौरान ट्रेक्टर टैंकर की चपेट में आ गया। मंगलवार को चार बजे पोस्टमार्टम किया गया।निर्भय राकेसिया अपने घर से निकल कर दुकान जा रहा था। उसी दौरान दुर्घटना हुई।