अररिया: अररिया में श्रद्धाभाव से हुई मां खड्गेश्वरी महाकाली की पूजा, उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
Araria, Araria | Oct 21, 2025 मां खड्गेश्वरी काली महाकाली मंदिर में पूरे धार्मिक रीति-रिवाज और हर्षोल्लास के माहौल में काली पूजा संपन्न हुआ।मां काली मंदिरों में जहां सोमवार को देर रात मां खड्गेश्वरी की विधिवत पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान मंगलवार को भी मां के मंदिर में महाभोग लगाया गया। जिला मुख्यालय स्थित मां खड्गेवरी काली मंदिर स्थानीय लोगों के आस्था का केंद्र बना रहा।