गुरुवार को 3:00 बजे जानकारी मिली कि अकबरपुर थाना कांड संख्या 532/25 के तहत दर्ज मामले के प्राथमिकी अभियुक्त बासो चौधरी, पिता माहो चौधरी, साकिन पकरी, थाना अकबरपुर, जिला नवादा को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में माननीय न्यायालय नवादा में प्रस्तुत करने हेतु मंगलवार को भेज दिया।इस कांड में दर्ज धाराओं के चलते मामले को पुलिस गंभीर मान रही है। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार