नईसराय: नई सराय में पूर्व सरपंच के घर चोरों का धावा, परिजन और पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी वारदात
नई सराय कस्बे के निचला बाजार स्थित हवेली में रहने वाले पूर्व सरपंच नफीस उद्दीन के घर शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात दो से तीन बजे के बीच चोरों ने धावा बोल दिया। चोरी की शिकायत शनिवार सुबह 9 बजे थाने में दर्ज कराई गई है। चोरों की संख्या दो से अधिक बताई जा रही है। चोर हाथों में लोहे की रॉड लिए थे। जो किसी बड़ी घटना की फिराक में दिख रहे थे।