फरियादी ने थाना बाकल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 14 वर्ष 11 माह घर से बिना बताए कहीं चली गई है। रिपोर्ट के आधार पर थाना बाकल में अपराध क्रमांक 196/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा मानवीय एवं तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए गुमशुदा बालिका की लगातार तलाश की गई।