शाजापुर: शाजापुर जिले में 20 अक्टूबर तक छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना
शाजापुर। शुक्रवार शाम 6 बजे मौसम वैज्ञानिक सत्येंद्र धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 अक्टूबर तक जिले में मौसम बादलों से घिरा रह सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वातावरण में नमी बनी हुई है, जिसके चलते बादल छाए रहने और हल्की फुहारें पड़ने की स्थिति बनी रहेगी।