बांदा: महाराणा प्रताप चौराहे व कालूकुआं चौराहे पर यातायात माह के तहत ASP व सहायक SP ने लोगों को किया जागरूक
Banda, Banda | Nov 23, 2025 बांदा शहर के महाराणा प्रताप चौराहे व कालूकुआं चौराहे पर यातायात माह को लेकर ASP व सहायक SP ने यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया। इस दौरान जहां बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे लोगों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया। तो वहीं बिना सीट बेल्ट लगाए कार चला रहे लोगों को भी सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया।