करनैलगंज: मंडी सहायक पर अवैध वसूली के आरोप, सब्जी व्यापारी की शिकायत पर एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
सब्जी व्यापारी ने करनैलगंज मंडी सहायक पर अवैध वसूली और पैसे लेकर अवैध कब्जा कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यापारी ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। शनिवार 3 बजे शिकायतकर्ता ने बताया कि मंडी सहायक लंबे समय से दबाव बनाकर वसुली कर रहे है। मामले को गंभीरता से लेते हए एसडीएम नेहा मिश्रा ने तुरंत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।