निवाड़ी: ज्यौरामौरा नंदनवारा रोड पर ट्रैक्टर पलटने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत
Niwari, Niwari | Sep 15, 2025 निवाड़ी जिले के विरौराखेत कच्ची रास्ता से होकर ज्यौरामौरा जा रहा खाली टैक्टर जैसे ही नंदनवारा पक्के रोड पर पहुचा तो टैक्टर का संतुलन विगड जाने से टैक्टर पलट गया। जिसमे ज्यौरामौरा निवासी गनपत सौर उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रेक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुचे और CHC पृथ्वीपुर लाए।