हुज़ूर: मानवता हुई शर्मसार: खेत में मिली लावारिस नवजात बच्ची, नाभि पर कीड़े, जिंदगी और मौत से जूझ रही
रीवा में शर्मसार कर देने वाला मामला आया सामने। खेत पर लावारिस मिली जिंदा नवजात बच्ची। पेट की नाभि में पड़े थे कीड़े। बुखार से थी पीड़ित। पुलिस ने नवजात को जैसे तैसे पहुंचाया अस्पताल। डॉक्टरों की देखरेख में शुरू हुआ उपचार। आपको बता दें कि खबर रीवा से है। जहां जन्म लेते ही एक नवजात बच्ची के सिर जीते जी माता-पिता सहित परिवार का सहारा छीन गया। बच्ची को जन्म देने