शाजापुर: करेड़ी मार्ग पर झाड़ियों से बढ़ रहे हादसे, ग्रामीण परेशान, विभाग से सफाई की मांग
शाजापुर जिले के दुपाड़ा रोड से भदोनी तक जाने वाले करेड़ी मार्ग पर इन दिनों लगातार हो रहे सड़क हादसों से ग्रामीण चिंतित हैं। इसकी मुख्य वजह सड़क के दोनों किनारों पर अनियंत्रित रूप से उगी हुई झाड़ियाँ हैं, जिनके कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है और किनारे सकरे हो गए हैं, जो दिखाई नहीं देते।खासकर मोड़ पर यह समस्या और गंभीर हो जाती है।