खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर धोबियाहार ग्राम पंचायत के सम्मनपुरवा के पास PWD सड़क के किनारे लगे आम, शीशम और भीलोर के लगे पेड़ो को लकड़कट्टों ने रातों रात काट कर ढेर कर दिया। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस सहित वन विभाग व राजस्व टीम को दी। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब पुलिस की जानकारी और सहमति से हो रहा है।।