रफीगंज: रफीगंज प्रखंड कृषि कार्यालय में 300 किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण किया गया
रफीगंज कृषि कार्यालय में 300 किसानों के बीच गेहूं बीज का किया गया वितरण। सोमवार अपराह्न 4 बजे अमृता ने बताया रवि फसल के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय में गेहूं का बीज का वितरण किया जा रहा है। इससे पूर्व तेलहन एवं दलहन बीज का वितरण किया जा चुका है। इस वर्ष स्वीट कॉर्न एवं बेबी कॉर्न का भी बीज उपलब्ध कराया गया है। इच्छुक किसान प्रखंड कार्यालय से खरीद सकते हैं।