अलीगंज: देवतरा के पास एक विमान ने दो किलोमीटर तक कई चक्कर लगाए, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल
Aliganj, Etah | Oct 13, 2025 सोमवार की दोपहर करीब 2 जसरथपुर थाना क्षेत्र के देवतरा गांव के पास एक हवाई जहाज करें 20 मिनट मंडराता रहा।हवाई जहाज ने दो किलोमीटर क्षेत्र में कई चक्कर लगाए जिसकी वजह से गांव वालो में हड़कंप मच गए।हवाईजहाज को चक्कर लगाते देख खेतों में काम कर रहे किसान दंग रह गए।गांव वालो का मानना है कि विमान में कोई तकनीकी खराबी थी जिसकी वजह से पायलट विमान ने कई चक्कर काटे।