नैनीताल: अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी बरसी पर नैनीताल में हुआ जन प्रदर्शन
अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या को आज तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार करीब 11 बजे नैनीताल में एक जन प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई में नागरिकों, जन संगठनों और वकीलों के सामूहिक प्रयासों के बाद अपर जिला न्यायालय कोटद्वार ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।