महसी: डिहुआ में हुई चोरी के मामले में 36 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट, पीड़ित परेशान, पुलिस जांच का दे रही हवाला
खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बकैना ग्राम पंचायत के डिहुआ में शुक्रवार–शनिवार की रात एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय गृहस्वामी परिवार सहित रिश्तेदारी की मिट्टी में गए हुए थे। डिहुआ गांव निवासी अनीश पुत्र मुशर्रफ ने खैरीघाट थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शनिवार दोपहर घर लौटने पर अलमारी व बक्सों के ताले टूटे मिले।