ग्वालपाड़ा: बभनगामा गांव में तेज आंधी-बारिश से तबाही, पेड़ गिरे, घरों की छत उड़ी, एक महिला घायल
शनिवार को अचानक आए तेज आंधी और बारिश ने प्रखंड क्षेत्र के भारी तबाही मचाई है। करीब एक घंटे तक चले आंधी तूफान और बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस दौरान सेकड़ो घर के छप्पर उर गए। एक महिला घर मे दब कर घायल हो गई। ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सुखासन पंचायत के बभनगामा महेश वार्ड न0 3,4,और 5 में शनिवार की शाम तेज आंधी तूफान और ब