गरोठ: रोड बनाने के नाम पर बरडिया अमरा तालाब का हिस्सा ढका, विभाग ने स्थिति स्पष्ट नहीं की
सुवासरा से भानपुरा तक निर्माणाधीन डबल लेन सड़क निर्माण के दौरान तालाब के एक हिस्से पर मलबा डालने का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य संभाल रही VRS कंपनी द्वारा बड़िया अमरा स्थित गरोठ रोड के पास बने तालाब के पश्चिम हिस्से का लगभग 15 मीटर चौड़ा और करीब 700 मीटर लंबा भाग मलबे से दबाया जा रहा है।