कुलपहाड़: पनवाड़ी के इंडियन बैंक का सर्वर ठप, ग्राहकों को हो रही बड़ी परेशानी
कस्बा पनवाड़ी स्थित इंडियन बैंक शाखा में शुक्रवार सुबह से ही सर्वर डाउन रहने के कारण ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे से बैंक में लाइन लगाए बैठे ग्रामीण, बुजुर्ग, महिलाएं और नौजवान सर्वर न आने से परेशान नजर आए। ग्राहकों का कहना है कि बैंक का सर्वर लंबे समय से बंद होने के कारण न तो रुपया निकासी हो पा रही है और न ही जमा।