रामगढ़: उलडंडा के बानालत में ब्रम्हा, विष्णु, महेश फुटबॉल टूर्नामेंट में कुंडपानी और झिंगझोग मायापुर विजेता
रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत उलडंडा पंचायत के बानालत गांव के शहीद नीलांबर पीतांबर पोटो हो खेल रोपा करम के मैदान में मंगलवार शाम 7 बजे तक प्रखंड स्तरीय ब्रम्हा, विष्णु, महेश फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। बालक और बालिका की अलग अलग टीमों में कसमकस और रोमांचक मुकाबले देखने को मिला।