चौमूं: चोंमू पुलिस ने हाडौता पुलिया के पास शराब के नशे में टैंकर चलाते हुए एक शराबी चालक को गिरफ्तार कर टैंकर किया ज़ब्त
Chomu, Jaipur | Nov 18, 2025 चौमूं थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे -52 पर हाड़ौता पुलिया के पास कार्रवाई करते हुए एक शराबी टैंकर चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं चौमूं थाना पुलिस की ओर से जानकारी दी गई। वहीं आरोपी की पहचान अजमेर निवासी मेवाराम गुर्जर के रूप में हुई है। वह नशे की हालत में टैंकर चला रहा था। चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी तेज रफ्तार से टैंकर चला रहा था।