जलेसर: मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जलेसर देहात गौशाला से महिला लाभार्थी को सुपुर्द किया गया गोवंश, महिला ने जताया आभार
Jalesar, Etah | Sep 28, 2025 डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में रविवार दोपहर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद के जलेसर देहात गौशाला से लाभार्थी को गौवंश सुपुर्द किए गए।लाभार्थी महिला ने शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गोवंश सुपुर्द किए जाने से उसे आय का स्थायी स्रोत मिला है, जिससे वे बच्चों की शिक्षा, परिवार की आवश्यकताओं तथा भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगी।