नगर निगम सतना के सामने तेज रफ्तार के साथ जा रहे लापर वाह ट्रैक्टर चालक ने हाथ ठेला में मारी ठोकर।हाथ ठेला पल्टा हादसे में हाथ ठेला का चालक मामूली रूप से हुआ चोटिल।हाथ ठेला को हुआ भारी नूक्सान,स्थानीय निवासियो ने ट्रैक्टर को पकड़ मामले की थाने में दी सूचना।