मेराल: मेराल प्रखंड के झुमेलवा टोला में फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने श्रमदान से सड़क की मरम्मत की
मेराल प्रखंड के गोंदा पंचायत के झूमेंलवा टोला के फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने शुक्रवार को एन एच 75 से तेनार जाने वाली जर्जर मुख्य सड़क में बाली प्रजापति के घर से प्राथमिक विद्यालय झूमेलवा टोला होते हुए छठ घाट तक सड़क मे मिट्टी मोरम डालकर आपसी सहयोग एवं श्रमदान से सड़क का मरम्मत कार्य किया।अपने निजी खर्चों से यहां के नौजवान युवाओं ने खराब सड़क का बनवाया। सड़क