अलीगंज: जैथरा थाना क्षेत्र के धरौली के पास बस से उतरते समय युवक सड़क दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर हुई मौत, पुलिस पहुंची
Aliganj, Etah | Nov 4, 2025 मंगलवार की सुबह 7बजकर45मिनट परजेथरा में बस से उतरते समय हुआ दर्दनाक हादसा।बस से उतरते समय टायर से कुचलकर यात्री की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,परिवार मे मचा कोहराम।घटना की सूचना पर मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष रितेश ठाकुर ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस *मृतक यूनिस थाना अलीगंज के गांव टप्पन टोला के है निवासी,अपने गांव से जा रहे थे