झांसी: तमिलनाडु से बिहार जा रहे पनवेल एक्सप्रेस में यात्री की मौत, झांसी स्टेशन पर शव उतारकर भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
Jhansi, Jhansi | Sep 18, 2025 पनवेल एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर एक यात्री का शव मिला है। राहुल कुमार तमिलनाडू से अपने घर बिहार जा रहा था। जनरल टिकट लेकर ट्रेन में बैठा था। मगर बाद में वो फाइन भरकर स्लीपर कोच में सवार हो गया था। काफी देर तक हलचल नहीं हुई तो यात्रियों को रेलवे पुलिस को सूचना दी।वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर राहुल को उतारा गया।जहां डॉक्टरों जो से मृत घोषित कर दिया